टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

“नकली नोट को नहीं पहचान सकती है ATM मशीन”-RBI

RBI_56d026cf585a6एजेंसी/देश में एटीएम से नकली नोटस के निकलने की शिकायतें आए दिन देखने को मिलती है. और साथ ही यह भी देखने को मिला है कि अब इन शिकायतों में इजाफा हो रहा है. लेकिन हाल ही में इस मामले में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास एटीएम में आए जाली और नकली नोटों को पकड़ने की कोई व्यवस्था मौजूद ही नहीं है.

इस मामले में खुद RBI ने बताया है कि यह बात सही है. इस मामले में ही जानकारी देते हुए आपको यह भी बता दे कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत एटीएम में नकली नोट की पहचान को लेकर RBI से जानकारी मांगी गई थी.

इस बारे RBI ने बताया है कि देश के सभी बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि 100 रु या फिर इससे ऊपर के नोटों को काउंटर या एटीएम से तभी फिर से जारी करने का काम किया जाना चाहिए, जब नोटबैंक मशीन को इसकी जाँच के योग्य बना दिया जाए.

Related Articles

Back to top button