फीचर्डराष्ट्रीय

नक्सलियों ने चार SPO जवानों की हत्या कर सड़क पर फेंका शव

naks2छत्तीसगढ़ , नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चार अपहृत जवानों की हत्या कर उनके शव सड़क पर फेंके जाने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है । बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र से अपहृत चार सहायक आरक्षक राजूराम केलम, मंगल सोढ़ी, जयदेव यादव और रामा भज्जी की हत्या कर उनके शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर फेंक दिए। ध्रुव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि जवानों के शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर पड़े हुए हैं। जानकारी के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की तेरह तारीख को नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से पुलिस जवान बीजापुर गए थे तथा वहां से कुटरू लौट रहे थे। उनकी बस जब कुटरू और सकनापल्ली गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बस को रोक लिया। इस दौरान जवान वर्दी में नहीं थे। बस को रोकने के बाद नक्सलियों ने बस की तलाशी ली और दो पुलिस जवानों को अगवा कर अपने साथ ले गए। वहीं दो पुलिस जवान मोटर सायकल से जा रहे थे जिन्हे रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो अन्य जवानों मिच्चा हुंगा और जयलाल के भी लापता होने की जानकारी मिली थी लेकिन वह बीजापुर चले गए थे जिनकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी। 

 

Related Articles

Back to top button