फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

नीदरलैंड के वैज्ञानिक देंगे आलू किसानों को ट्रेनिंग

akhileshडिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र में वोदका प्लांट लगवाएंगे सीएम अखिलेश

कानपुर। डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में यूपी सरकार ने वोदका प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इसी के चलते आलू की उन्नत पैदावार और रखरखाव के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार सीएम अखिलेश ने उद्घाटन किया। इसमें नीदरलैंड के वैज्ञानिक आलू किसानों को ट्रेनिंग देंगे। ताकि आलू से वोदका बनाने के दिशा में बेहतर काम किया जा सके। इसके लिए यूपीएसआईडीसी ने काम भी शुरू कर दिया है। इस प्लांट से कन्नौज और उसके आस-पास के आलू किसानों को भी सीधा-सीधा फायदा मिल सकेगा। सीएम ने प्रदेश के आलू किसानों को विश्व स्तरीय आधुनिक तरीके से आलू पैदावार कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया। सोमवार को कन्नौज जिले में एक कृषक कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीदरलैंड के आलू विशेषज्ञ प्रोफेशर एन्टॉन हैवरकार्ट और उनके सहयोगी मैरिलितेन से कन्नौज के आलू किसानों से परिचय भी कराया। सरकार के अनुमान के मुताबिक, यह प्लांट कन्नौज के आलू किसानों को एक रेडीमेड बाजार देने के अलावा, एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी देगा। बता दें कि यूपी देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है। देश में कुल उत्पादन का 34 फीसदी आलू प्रदेश में पैदा होता है। आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुर, मेरठ, बदायूं इसके केंद्र हैं। अब कन्नौज को मुख्य पटल पर लाने की कवायद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button