नन्हे बालक बालिकाओं के लिए 22 मई से योग व ध्यान की कार्यशाला का आयोजन
रीजुविनेशन संस्था (N.G.O) के द्वारा नन्हे बालक बालिकाओं के लिए 22 मई से योग व ध्यान की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है यह संस्था पिछले अनेक वर्षो से समाज में योग व अन्य अध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए कार्यरत है I
संस्था की संस्थापिका व गुरु अपर्णा निवेतिया के निर्देशन में संपादित इस कार्यशाला का उद्देश्य है बच्चो में सकारात्मक सोच लाना तथा उनका शारीरिक व मानसिक विकास करना अपर्णा जी के अदभुत प्रयासों से इस संस्था में बड़ी मात्रा में बालको व युवाओ को योग व ध्यान के प्रति आकर्षित किया है I
22 मई से आरम्भ इस कार्यशाला के पहले दिन ही 5 से 13 वर्ष के बच्चो में उत्साह पूर्वक भाग लिया योग, ध्यान, मन्त्र, संगीत व एरोविक्स आदि के माध्यम से बच्चो का सर्वागीड विकास करने की संस्था के कार्य कर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व कोशिश की गयी नीलिमा ने मानव मूल्यों को सिखाने का पाठ तैयार किया, योग व एरोविक्स शिवि व सविता द्वारा सिखाये गए अंजू के संगीत व यंत्रो के माध्यम से बच्चो में ध्यान के लिए आवश्यक ऊर्जा का संचार किया तथा अन्त में अपर्णा जी के निर्देश में छोटे छोटे बच्चो ने सूर्य नमस्कार व ध्यान का अदभुत समन्वय सीखा I
इस कार्यशाला को चलाने में अपर्णा जी के युवा छात्रों का अभूतपूर्व योगदान रहा I सोहय, धनुश्री, दीसा, तनिषा, चहक, स्रष्टी, आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया I
संस्था अध्यक्ष समीर निवेतिया का कहना है “यदि हम अपने बच्चो को शारीरिक मानसिक व भावनात्मक रूप से स्वरुप बना सके तो स्संझो हमने विश्व विजय कर लिया”
अनेक शब्दो को प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों ने समय – समय पर सत्यापित किया एक अभिभावक के अनुसार “मै व मेरे पति आश्चर्यचकित रह गये जब मेरी छोटी बेटी ने गायत्री मन्त्र पढ़ा व हमें ध्यान भी सिखाया” I