BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSअंबेडकर नगरअमरोहाअमेठीअयोध्याअलीगढ़आगराआज़मगढ़इटावाउत्तर प्रदेशउन्नावएटाऔरैयाकन्नौजकानपुर देहातकानपुर नगरकासगंजकुशीनगरकौशाम्बीग़ाज़ियाबादग़ाज़ीपुरगोंडागोरखपुरगौतम बुद्ध नगरचंदौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरझांसीदेवरियापीलीभीतप्रतापगढ़प्रयागराजफ़तेहपुरफ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादफीचर्डबदायूँबरेलीबलरामपुरबलियाबस्तीबहराइचबाग़पतबांदाबाराबंकीबिजनौरबुलन्दशहरमऊमथुरामहाराजगंजमहोबामिर्ज़ापुरमुज़फ़्फ़रनगरमुरादाबादमेरठमैनपुरीरामपुररायबरेलीलखीमपुर खेरीललितपुरवाराणसीशामलीशाहजहाँपुरश्रावस्तीसंत कबीर नगरसंत रविदास नगर जिलासम्भलसहारनपुरसिद्धार्थनगरसीतापुरसुल्तानपुरसोनभद्रहमीरपुरहरदोइहाथरसहापुड़

उत्तर रेलवे ने शुरू की कोविड हेल्प लाइन, यात्रियों और रेल कर्मियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) :  उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने कोविड हेल्प लाइन नबंर शुरू कर दिया है। इससे ट्रेनों से सफर कर रहे यात्रियों और स्टेशनों पर तैनात रेल कर्मियों को कोरोना से संबंधित कोई समस्या होने पर अब तत्काल राहत मिल सकेगी। इसके अलावा मुंबई से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 01209 स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 25 अप्रैल को किया जाएगा। 

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने कोविड हेल्प लाइन नंबर 0522-2234525, 0522-2234530 और 0522-2234539 जारी कर दिया है। यह नंबर सप्ताह में सातों दिन तथा 24 घंटे यात्रियों और रेल कर्मचारियों की मदद करेगा। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि कोविड हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है। ट्रेनों से सफर कर रहे यात्रियों और स्टेशनों पर तैनात रेल कर्मियों और मंडल कार्यालय के कर्मचारियों को कोरोना से संबंधित कोई समस्या होने पर अब तत्काल हल मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प लाइन नंबर के जरिए यात्रियों और रेलकर्मियों की काउंसिलिंग से लेकर उनके इलाज तक में मदद की जाएगी। कोरोना के गंभीर मरीज रेलवे अस्पताल में भी भर्ती हो सकेंगे।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 21 और 25 अप्रैल को चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन मुंबई से लखनऊ होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01209 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 25 अप्रैल को करेगा। यह स्पेशल ट्रेन 21 और 25 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 10 बजे चलकर अगले दिन रात 01 बजे लखनऊ होकर सुबह 7:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी तरह से 01210 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19, 23 और 27 अप्रैल को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 19, 23 और 27 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 01 बजे चलकर लखनऊ से शाम 7: 20 बजे होकर अगले दिन रात 11:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी।

इसके अलावा 01212 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होते हुए 21 अप्रैल को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को छपरा से सुबह 05:40 बजे चलकर दोपहर 3:30 बजे ऐशबाग होकर अगले दिन रात 12:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 20 बोगियां होंगी। इन सभी ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button