अद्धयात्म

नये साल की शुरूआत के साथ हरिद्वार अर्धकुंभ शुरू, पहला स्नान 14 जनवरी को

kumbh_650x488_71443153237देहरादून: नये साल की शुरूआत के साथ ही हरिद्वार में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ अर्धकुंभ की शुरूआत हो गयी। लेकिन चार माह चलने वाले इस अर्धकुंभ का पहला स्नान 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को होगा।
 
अर्धकुंभ मेले के पुलिस उपमहानिरीक्षक जी.एस. मर्तोलिया ने बताया, “इस मौके पर दोपहर हर की पौडी स्थित ब्रहकुण्ड में गंगा आरती और गंगा पूजन किया गया तथा अर्धकुंभ मेले के सकुशल आयोजन की प्रार्थना की गयी।”
 
अर्धकुंभ में होंगे कुल 10 स्नान
 
जनवर से अप्रैल तक चलने वाले इस अर्धकुंभ में 14 अप्रैल को होने वाले मुख्य स्नान सहित 10 स्नान होंगे। पहला स्नान 14 जनवरी को जबकि आखिरी स्नान 22 अप्रैल को होगा।
 
उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि अर्धकुंभ के दौरान देश-विदेश से पांच से सात करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये हरिद्वार पहुंचेंगे।b

Related Articles

Back to top button