स्पोर्ट्स

सी. बी. एस. ई. क्लस्टर प्ट टेबुलटेनिस चैम्पिंयनशिप


लखनऊ : विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया ने बताया कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास है, को दृष्टिगत रखते हुए सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजूकेशन अपनी सह-शैक्षिक प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी के जीवन में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करता है । इसी उद्देश्य से सी. बी. एस. ई. विद्यालयों ने शारीरिक शिक्षा को अपने पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाया है जिससे विद्यार्थी में साहस, आत्मविश्वास, जिम्मेदारी, सहयोग आदि गुणों का विकास होता है। विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास के उद्देश्य से सी. बी. एस. ई. विद्यालयों में विभिन्न पठन-पाठन के क्षेत्र के साथ ही खेलकूद को भी पर्याप्त महत्व दिया जाता है तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओें जैसे खोखो, वाॅलीबाॅल, शतरंज, बास्केटबाॅल आदि का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह अत्यन्त गर्व का विषय है कि नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजेन्द्र नगर को सी. बी. एस. ई. क्लस्टर प्ट टेबुलटेनिस चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है चैम्पियनशिप में लगभग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए 48 सी. बी. एस. ई. संस्थानों से आये लगभग 330 विद्यार्थी भाग लेंगे । इस अवसर पर सी. बी. एस. ई. क्षेत्र के विभिन्न शहरों जैसे आगरा, अलीगढ़, औरैया, बरेली, फ़िरोज़ाबाद, हरदोई, हाथरस, झाँसी, कानपुर, मथुरा, पीलीभीत, शाहजहाँपुर के विभिन्न विद्यालय भाग लेंगे। लखनऊ के लगभग 18 स्कूल जैसे डी. पी. एस., लखनऊ पब्लिक काॅलिजिएट, ए. पी. एस. अकादमी सेनानी विहार, जी. डी. गोयन्का पब्लिक स्कूल, स्टडी हाल, रेड रोज पब्लिक स्कूल एंव नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि स्कूल भाग लेंगे। कार्यक्रम की संयोजिका, नवयुग रेडियन्स की प्रधानाचार्या बी. सिंह ने बताया कि आगामी 6, 7 और 8 अक्टूबर को नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजेन्द्र नगर के प्रेक्षागृह में प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक एकल एवं युगल मैच खेले जाएंगे। सम्पूर्ण प्रतियोगिता तीन वर्गों में बालक और बालिकाओं के मध्य विभक्त की गई है – 14 वर्ष से कम आयु , 17 वर्ष से कम आयु , 19 वर्ष से कम आयु । विजेता प्रतिभागी नेशनल में शामिल होंगे। जो 21-23 नवम्बर के मध्य कौशल्या वर्ल्ड स्कूल नोएडा में खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button