अजब-गजबफीचर्डलखनऊ

‘नवीन शिक्षा पद्धति पर शिक्षक सम्मेलन’ और ‘चरित्र निर्माण मार्च’, राजनाथ होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘न्यू मॉडल ऑफ एजूकेशन फॉर ट्वेन्टी फर्स्ट सेन्चुरी’ विषय पर शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 10 मई को सुबह 8 बजे से सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में किया जायेगा। गृृहमंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में सी.एम.एस. शिक्षक 21वीं सदी के अनुरूप नवीन शिक्षण पद्धतियों पर विचार-विमर्श करेंगे, जिससे भावी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सके और उनमें 21वीं सदी की चुनौतियों का समाधान खोजने की क्षमता का विकास हो सके। इस सम्मेलन से सम्पूर्ण शिक्षा जगत लाभान्वित होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे, साथ ही विद्यालय के उन मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने देश-विदेश में सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘शिक्षक सम्मेलन’ से पूर्व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3 हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं 10 मई को सुबह 7 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चारित्रिक उत्थान का अलख जगायेंगे एवं भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील करेंगे। सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा। सी.एम.एस. शिक्षकों के इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्या तथा कई प्रख्यात हस्तियाँ शिक्षकों के विशाल चरित्र निर्माण मार्च का नेतृत्व करेंगे।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

Related Articles

Back to top button