राष्ट्रीय

नशे में धुत था उबर का ड्राइवर, तो यात्री खुद गाड़ी चलाकर पहुँच गया अपने घर

बेंगलुरु के एक उबर कैब यात्री ने दावा किया है, उसने एप के जरिए जिस कैब की बुकिंग की थी, उसका ड्राइवर शराब के नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसे गाड़ी चलाकर अपने घर तक पहुंचना पड़ा। यही नहीं, यात्री का ये भी कहना है कि बुकिंग के वक्त एप पर उसने जिस ड्राइवर की फोटो देखी थी वो इस ड्राइवर से बिल्कुल अलग था।     नशे में धुत था उबर का ड्राइवर, तो यात्री खुद गाड़ी चलाकर पहुँच गया अपने घर

बेंगलुरु के रहने वाले सूर्या ओरुगंटी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। यह घटना 9 सितंबर की है। उसने बताया कि केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसने एक कैब की बुकिंग की थी। जब ड्राइवर कार लेकर वहां आया, तो वह एप पर दिखाए गए ड्राइवर से बिल्कुल अलग था और उसने शराब भी पी हुई थी। जिसके बाद उसने फैसला किया कि वह खुद कार को चलाएगा। उसने ड्राइवर का एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।  वहीं, सूर्या के वीडियो शेयर करने के बाद उबर ने उसका जवाब देते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा टीम मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button