फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

नारायण साई ने पुलिस और न्यायपालिका को खरीदने की तैयारी की थी

5 caroreसूरत। बलात्कार के आरोपी नारायण साईने केस को कमजोर करने के लिए पुलिस और न्यायपालिका को खरीदने की तैयारी कर ली थी।  सूरत पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ साईके पांच सहयोगियों को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।  सूरत पुलिस की मानें तो साई को मदद करने और दुष्कर्म का केस कमजोर करने के लिए पुलिस, न्यायपालिका, अस्पताल और जेल से जुड़े अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए कुल 13 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया था।जेल में सहूलियत के लिए वह जेल अधिकारियों को घूस पहुंचाने की तैयारी में था। इसके लिए नारायण और उसके साधकों ने 13 करोड़ रुपये का इंतजाम किया था। अस्थाना के मुताबिक गुरुवार देर शाम साई के सहयोगियों ने पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की। पुलिस ने  5 करोड़ रुपये जब्त कर लिए। इस मामले में अपराध शाखा में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर सीके कुंभानी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने के लिए पैसे की मांग की थी। साई के सहयोगी उदय संघानी से एक करोड़ और केतन पटेल से चार करोड़ रुपये मिले। सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, फरारी के दौरान नारायण साई और उनके सहयोगियों के फोन ट्रैस किए जा रहे थे। साई की गिरफ्तारी के बाद उनके सहयोगी पुलिस के रडार पर थे। इसी दौरान रिश्वत की योजना की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक कानून के शिकंजे में आए नारायण साई ने सूरत पुलिस को ही नहीं बल्कि न्यायपालिका तक को खरीदने की योजना बनाई थी।

 

 

Related Articles

Back to top button