जीवनशैली

नाश्‍ते में बनाएं अंडा मसाला सैंडविच, जानिए इसकी रेसिपी

अंडा मसाला सैंडविच

अंडा मसाला सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होता है।

Total Time : 25 min
Preparation Time : 20 min
Cooking Time : 15 min
Servings : 3
Cooking Level : Medium

सामग्री
अंडे-4 उबले हुए
प्याज़- 1 पीस
ब्रेड-8 स्लाइस
बटर-1 चम्मच
काली मिर्च- 1 चम्मच
टोमेटो सॉस (पसंदीदा)- 1 चम्मच
चिली सॉस-1 चम्मच
टमाटर-1 पीस
हरी मिर्च पेस्ट- 1/2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च- 1/2 चम्मच
धनिया पत्ता-1 चम्मच

विधि:-
Step 1
सबसे पहले अंडा उबाल लें और उसे छील के किसी प्लेट में रख लें। अब चाकू की मदद से इसे बराबर-बराबर दो भागों में काट लें।
Step 2
अब किसी बर्तन में टोमेटो सॉस, चिली सॉस, नमक और हरी मिर्च को मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें।
Step 3
अब इस पेस्ट को ब्रेड पर चम्मच की हेल्‍प से बटर जैसे लगाते हैं वैसे ही लगा लें।
Step 4
इसके बाद ब्रेड पर कटे हुए अंडे को रखें, साथ में प्याज़ और टमाटर को गोल टुकड़ो में काटकर इसी पर रखें।
Step 5
अब एक पैन में बटर को डालकर गरम करें और तैयार किया हुए सैंडविच को डालकर हल्का सेक लें।
Step 6
सेके हुए सैंडविच को किसी प्लेट में निकाल लें और अपने पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button