दिल्लीफीचर्ड

निजी स्‍कूलों पर दिल्‍ली सरकार की सख्‍ती, बड़े स्‍कूल की दो शाखाओं को टेकओवर किया

नई दिल्‍ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर अपना कड़ा रुख बरक़रार रखते हुए पश्चिमी दिल्‍ली के एक बड़े निजी स्कूल की दो शाखाओं को टेकओवर कर लिया है.  इसका मतलब अब इस स्कूल का प्रबंधन और संचालन अब दिल्ली सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है जो शिक्षा निदेशालय के ज़रिये होगा.arvind-kejriwal_650x400_41469510217

दिल्ली सरकार ने मैक्सफोर्ट पीतमपुरा और मैक्सफोर्ट रोहिणी को EWS कोटे में दाखिले में आ रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद पहले नोटिस भेजा और उसके बाद जब जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो टेकओवर करने का फैसला किया. इस फैसले को एलजी नजीब जंग से भी हरी झंडी मिल गई है.

गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूदा केजरीवाल सरकार  निजी  स्कूलों पर शुरू से ही सख्ती कर रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने सरकारी जमीन पर बने निजी स्कूलों को बिना सरकार की अनुमति लिये फीस नहीं बढ़ाने को मजबूर किया जिसको हाइकोर्ट ने भी सही ठहराया था.

Related Articles

Back to top button