राष्ट्रीय

निपटा लें जरूरी काम, 6 दिन बैंक रहेंगे बंद

bank_1नई दिल्लीः बैंक संबंधित किसी भी तरह के काम आप आज ही निपटा ले क्योंकि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर देश भर के बैंकों के कर्मचारियों ने 21 जनवरी से राष्ट्रीय हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल 24 जनवरी तक चलेगी, जबकि 25 जनवरी को रविवार है तो सोमवार को गणतंत्र दिवस के चलते राष्ट्रीय अवकाश। ऐसे में बैंक अगले सप्ताह मंगलवार को ही खुल सकेंगे। बैंककर्मियों की हड़ताल चलते उद्योग जगत के साथ ही आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों के फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने बताया कि इसके पहले भी बैंककर्मियों ने गत 7 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन जिस पर भारतीय बैंक संगठन ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए 10 दिनों की मोहलत मांगी थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद भी भारतीय बैंक संगठन ने बैंकों की प्रबंधन समिति की बैठक नहीं बुलाई गई। बैंकों के उपेक्षित रुख को देखते हुए कर्मचारी संगठनों ने फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। फोरम के संयोजक एम.वी. मुरली ने कहा कि हड़ताल में दिल्ली से करीब 60 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button