व्यापार

निफ्टी 10,000 के इर्द गिर्द कर रहा कारोबार: एयरटेल के शेयरों में गिरावट

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार आज भी ग्रीन ज़ोन में कारोबार करता देखा जा रहा है. पिछले सेशन में अब का सर्वोच्च स्तर छू लेने के बाद निफ्टी आज 10,000 के इर्द गिर्द देखा जा रहा है. सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 32292 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है.
निफ्टी 10,000 के इर्द गिर्द कर रहा कारोबार: एयरटेल के शेयरों में गिरावटएयरटेल के नतीजों का असर यह रहा है कि आज उसके शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ जून में समाप्त पहली तिमाही में 74.89 % की गिरावट के साथ 367 करोड़ रुपये रह गया. निफ्टी के मेटल सब-इंडेक्स में धातु शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखी जा रही है. यह 0.90 फीसदी चढ़ गया है. घरेलू शेयर बाजारों में यह तेजी वैश्विक संकेतों के चलते देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: जानिए 26 जुलाई, 2017, दिन- बुधवार कैसा रहेगा राशिफल

मंगलवार को कारोबार के अंत में निफ्टी 2 अंक गिरावट के साथ 9,965 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने आज दिन का सर्वोच्च स्तर 10,011 छुआ. सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 32228 के स्तर पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button