अपराधराष्ट्रीय

नियंत्रण रेखा के पास मिला हथियारों का जखीरा : सेना

bramdश्रीनगर (एजेंसी)। सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप हथियारों व गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर कुपवाड़ा जिले में फरकियां गली इलाके में तैनात सतर्क जवानों ने शनिवार को तलाशी अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। रक्षा प्रवक्ता ने बताया ‘‘2० एके-47 राइफल और 2० पिस्टल सहित कुल 4० हथियार बरामद हुए। इसके अलावा मैगजीन और गोलियां नियंत्रण रेखा से एक किलोमीटर भीतर के तरफ रखी हुई मिली।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस बात के संकेत मिल रहे थे कि नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ का बड़ा प्रयास या फिर हथियार भेजने का प्रयास किया जा सकता है। प्रवक्ता ने कहा ‘‘सूचना के अनुसार सैनिकों को अत्यंत सतर्क रखा गया है और संदिग्ध इलाकों में तलाशी ली जा रही है। कल ली गई तलाशी में बड़े पैमाने पर हथियार मिले हैं।’’

 

Related Articles

Back to top button