स्वास्थ्य

नींबू-नमक से करें हिचकी का इलाज, शराब और मिर्च-मसाले से होती है प्रॉब्लम

1_1443852067जल्दी खाना खाने के चक्कर में हम खाना ठीक से नहीं चबाकर खाते, जिसकी वजह से हिचकियां आना शुरु हो जाती हैं। खाने के टुकड़ों के बीच में हवा आ जाने के कारण हिचकी आने की समस्या शुरु हो जाती है। धीरे खाना खाने से आप उसे अच्छे से चबा सकते हैं। डायफ्राम नाम की एक मसल चेस्ट को पेट से अलग करती है। जब डायफ्राम सिकुड़ता है, तो हिचकी की समस्या होती है। हिचकी कभी भी आ सकती है और एक बार आना शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं लेती है।
हिचकी आने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें जल्दी-जल्दी भोजन निगलने, अधिक मिर्च वाला खाना खाने, शराब पीना आदि शामिल है। हिचकी को रोकने के लिए आप कुछ ऐसे उपायों को अपना सकते हैं, जो आसान हैं, लेकिन अगर इन सामान्य उपायों के बाद भी हिचकी नही रुक रही हो, तो डॉक्टर से राय लेना ही ठीक है।
हिचकी बंद करने के घरेलू उपाय
नींबू
हिचकी को रोकने में नींबू बहुत लाभदायक होता है। यदि हिचकी आती हो एक चम्मच नींबू का ताजा रस निकालें। इसमें एक चम्मच शहद डालें। दोनों को मिलाएं और चाट लें। ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button