फीचर्डराजनीति

नीतीश के अफसर ने ससुराल में छिपा रखे थे करोड़ों रूपए

56261453बिहार। नीतीश कुमार के बिहार में फैले हुए भ्रष्टाचार से हर कोई अवगत है। ताजा मामला सामने आया है बिहार के नवादा से जहां एक जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के घर से विजिलेंस टीम ने करोड़ो रूपए बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने विक्रम कुमार झा के पूर्णिया स्थित ससुराल में आठ घंटे तक छापेमारी की। टीम ने झा के ससुराल से करीब 1.25 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। बता दें कि झा ने सोफे से लेकर घर में रखे पलंग तक में नोटो के बंडल छिपा रखे थे। विजिलेंस की टीम को पटना में पदाधिकारी विक्रम के दो मकान का भी पता चला है।

बता दें कि कैश के अलावा पदाधिकारी के घर से जेवर, जमीन के दस्तावेज और बैंक के पासबुक बरामद किए गए है।

विजिलेंस ने बताया कि बरामद किए गए जेवर का वैल्यूएशन कराया जा रहा है। वैसे तो बिहार से आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आता रहता है। लेकिन हाल के दिनो में किसी लोकसेवक के घर से इतनी बड़ी रकम बरामदगी का यह पहला मामला है। निगरानी की चार टीमें विक्रम कुमार झा के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। इसमें करोड़ो की और जायदाद का पता चला है। बरामद हुए नोटों को गिनने के लिए निगरानी के अफसरों को मशीन तक मंगवाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button