दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 242 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है जबकि एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान उन्होंने बाद में करने को कहा है। नीतीश ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि टिकट देने में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। नीतीश ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन ने सीट बंटवारे में समाज के हर तबके को नुमाइंदगी दी है। सामान्य श्रेणी से 16 प्रतिशत, पिछड़े वर्ग से 55 प्रतिशत, एससी/एसटी वर्ग से 15, जबकि अल्पसंख्यक समुदाय से 14 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। महागठबंधन उम्मीदवारों में 10 फीसदी महिलाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने उन्हें सीटों का ऐलान करने को कहा और लंबी चर्चा के बाद सीटों का निर्धारण किया, इसलिए किसी को कोई शिकायत नहीं है। लिहाजा, हमारे गठबंधन में सीटों का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका महागठबंधन विकास को सबसे बड़ा मुद्दा मानता है लेकिन भाजपा तो समाज में विभाजन की राजनीति करती है। नीतिश ने भाजपा पर भ्रम पैदा करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।