राजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार अल्पसंख्यकों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध : हेपतुल्ला

najmaमुंबई : अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि मोदी सरकार एक धर्मनिरपेक्ष भारत में विश्वास रखती है और समावेशी विकास का लक्ष्य हासिल करने के वास्ते वह अल्पसंख्यकों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हेपतुल्ला ने कहा कि भाजपा नीत सरकार अल्पसंख्यकों में विविधता को गहरा महत्व देती है और मानती है कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी विविधता में एकता में निहित है। उन्होंने कहा कि सरकार भारत के अल्पसंख्यक समुदायों की समद्ध सांस्कतिक धरोहर के संरक्षण के लिए और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से अधिकार संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि समावेशी विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
यहां स्थित इस्लाम जिमखाना में इंडो अरब सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हेपतुल्ला ने कहा कि वह जीवन तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की भागीदारी पर जोर देती हैं क्योंकि यह विकास के लिए और एक वास्तविक समावेशी समाज के निर्माण के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक धर्म निरपेक्ष भारत में यकीन रखती है जहां लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाए तथा धर्म, जाति एवं भाषायी अंतर से परे हट कर सभी समूहों को समान अवसर मिलें।

Related Articles

Back to top button