स्पोर्ट्स

नीरज चोपड़ा के लिए गावस्कर ने गाया गाना, आशीष नेहरा खुशी से नाचे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक गाना गाया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘मेरे देश की धरती’ गाया। साथ ही आशीष नेहरा भी खुशी से झूमने लगे थे।

ये वीडियो ट्रेंट ब्रिज पर जारी भारत बानम इंग्लैंड मैच के बीच का वीडियो है। गावस्कर इस मैच में कमेंट्री कर रहे और जैसे ही नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता, वो गाना गाने लगे और खुशी से नाचने लगे। नीरज ने इस स्वर्ण पदक जीतने के साथ ढेरों रिकॉर्ड कायम किए।

आपको बता दें कि ‘मेरे देश की धरती’ बॉलीवुड फिल्म उपकार 1967) का गाना है जिसमें मनोज कुमार लीड रोल में थे। गावस्कर शनिवार को भारत के प्रदर्शन से बेहद खुश थे। पहले बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता और फिर नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

23 साल के चोपड़ा ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, “विश्वास नहीं हो रहा। पहली बार है जब भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है इसलिए मैं बहुत खुश हूं। हमारे पास अन्य खेलों में ओलंपिक का एक ही स्वर्ण है।”

Related Articles

Back to top button