स्पोर्ट्स

नुवान कुलशेखरा ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा

एजेंसी/ l_Nuwan-Kulasekara-1464761433श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुसार नुवान ने कहा है कि यह सही समय है जब मुझे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इसके बाद मैं कम ओवरों के प्रारूपों में अपनी गेंदबाजी पर ठीक से ध्यान दे सकूंगा।

 नुवान अप्रैल 2005 में टेस्ट डेब्यू किया था और 11 साल के अपने करियर में सिर्फ 21 टेस्ट खेले। नुवान को उनकी गेंदबाजी की गति के लिए नहीं, बल्कि गेंदों की सटीकता और उनमें मूवमेंट के लिए जाना जाता है। वे नई गेंद को भी मूव कराने में माहिर हैं। 

कुलशेखरा ने 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट प्राप्त किए। नुवान ने अंतिम टेस्ट मैच जून 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। उसके बाद से वह टेस्ट से दूर चल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के लिए 173 वनडे मैच खेले हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button