दस्तक-विशेषराजनीतिराष्ट्रीय

नेताओं के बोल पर मचा घमासान

controverciesनई दिल्ली । इस बार के आम चुनाव के दौरान प्रचार का स्तर गिरते जाने पर बौद्धिक चिंता निरंतर जाहिर होते रहने के बीच रविवार को कई नेताओं की जुबान फिसली और राजनीतिक घमासान मचा। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की जुबान ज्यादा फिसली और दोनों ने एक-दूसरे की लानत-मलामत भी की।कांग्रेस के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी को हत्यारा बताया तो इसी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो अपनी घरवाली की रखवाली नहीं कर पाया वह देश क्या संभालेगा। भाजपा ने बेनी के बोल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दूसरी ओर  भाजपा की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह ने एक चुनावी सभा में कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं  उनकी जगह पाकिस्तान में होगी न कि हिंदुस्तान में। कांग्रेस ने जवाब में भाजपा को यह बताने के लिए कहा है कि क्या लालकृष्ण आडवाणी  मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज सहित दूसरी पार्टी के विरोधी नेताओं को भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?उधर  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने वाला नेता करार देते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी घरवाली की रखवाली नहीं कर पाया  वह देश को क्या संभालेगा।लखनऊ में केंद्रीय इस्पात मंत्री वर्मा ने आरोप लगाया कि 18 वर्ष की उम्र में हत्या करने के बाद मोदी घर से भाग निकले थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात के थानों में मोदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बन गए तो इसकी परवाह कौन करेगा।इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि वर्मा के आरोप से पता चलता है कि कांग्रेस का प्रचार ‘निकृष्ट स्तर तक पहुंच चुका है।’ उन्होंने कांग्रेस यह बताने के लिए कहा है कि वह बेनी के बयान का समर्थन करती है या नहीं।उन्होंने वर्मा को ‘आदतन-कानून भंजक’ करार दिया क्योंकि ‘वे हर चुनाव प्रचार में कानून तोड़ते रहे हैं।’मध्य प्रदेश के अलिराजपुर में आयोजित जनसभा में रविवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी झूठ बोलने वाला नेता हैं। उनकी वजह से 2००० में गुजरात में हुए दंगों के कारण कई आदिवासियों को जेल जाना पड़ा था। सिंह ने कहा कि मोदी खुद को कुंवारा और ईमानदार बताते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें किसी के लिए पैसा जुटाने की जरूरत ही नहीं है  जबकि यह सौ फीसदी झूठ है। सिंह ने कहा  ‘‘हकीकत यह है कि मोदी देश से झूठ बोलता है। उसकी पत्नी जसोदाबेन है। पिछले 3० वर्षों से जो व्यक्ति अपनी घरवाली को नहीं संभाल सका  वह देश को क्या संभालेगा।’’सोनिया और राहुल पर व्यक्तिगत निशाना और व्यंग करने में आगे चल रही भाजपा भी तीखे बोल बोलने में कांग्रेस पीछे नहीं रही।भाजपा की बिहार इकाई के नेता और नवादा से पार्टी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने एक समुदाय विशेष को लक्ष्य कर बयान दिया है कि जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोधकरेंगे  उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।झारखंड के देवघर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा था  ‘‘जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं  वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं। आने वाले दिनों में इन लोगों के लिए जगह हिंदुस्तान में नहीं  झारखंड में नहीं  बल्कि पाकिस्तान में होगी।’’गिरिराज के बोल पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने आईएएनएस से कहा  ‘‘आडवाणी  मुरली मनोहर जोशी  सुषमा स्वराज सरीखे कई नेता मोदी के खिलाफ हैं। क्या उन्हें भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?’’अफजल ने आगे पूछा है  ‘‘अन्य दलों के नेता लालू प्रसाद  ममता बनर्जी  नीतीश कुमार  जयललिता को भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?’’उन्होंने कहा है  ‘‘यह सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया चलताऊ बयान है। इस देश के 7० से 8० फीसदी लोग भाजपा को वोट नहीं देने जा रहे  क्या उन सभी को पाकिस्तान भेजा जाएगा? क्या भाजपा ने नवाज शरीफ से कहा है कि उन्हें भारत के 7० से 8० फीसदी लोगों को अपने यहां शरण देनी होगी?’’

Related Articles

Back to top button