उत्तर प्रदेश

नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने मारी युवक को गोली

eaaef19a-6856-41d0-90cc-6a1f1a2448e8-560x420एजेन्सी/  लखीमपुर खीरी जिले के इंडो- नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने युवक को गोली मार दी. जवान ने नेपाल जाने की कोशिश कर रहे एक ग्रामीण को रोक कर पूछताछ शुरू की, इसी दौरान युवक और जवान आपस में उलझ गए.

बात को ज्यादा आगे बढ़ता देख एसएसबी जवान ने ग्रामीण के पैर में तीन गोलियां मार दीं, जिससे वह घायल हो गया. घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. उधर घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने एसएसबी चौकी घेरकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम बसही के रहने वाले अनूप यादव उर्फ़ पप्पू यादव नेपाल जा रहे थे. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिलर नंबर 201 के पास पेट्रोलिंग करते समय एसएसबी जवान ने उसे रोक लिया था.

घटना के बाद बाद अनूप यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर घटना के बाद से ग्रामीणों में एसएसबी के खिलाफ रोष व्याप्त है. नाराज ग्रामीणों ने एसएसबी चौकी का घेराव किया.

Related Articles

Back to top button