अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

नेपाल में संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू

नेपाल में संविधान संशोधन विधेयक को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है।

06_01_2017-madehsi650

काठमांडू सीपीएम यूएमएल के नेतृत्व में नेपाल के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने आज राजधानी में विशाल विरोध -प्रदर्शन की शुरूआत की है। इस गठबंधन की मांग है कि सरकार संविधान संशोधन विधेयक बिल को वापस ले जिसका उद्देश्य मधेसी पार्टियों के आंदोलन की मांगों को स्वीकृति देना है।नौ पार्टियों के गठबंधन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री प्रचंड को अपनी ताकत दिखाने के लिए राजधानी में 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। इस रैली का उद्देश्य सरकार पर इस बात के लिए दवाब बनाना है कि वह संविधान संशोधन विधेयक को वापस ले।

सत्तासीन सीपीएन माओवादी सेंटर और नेपाली कांग्रेस का गठबंधन इस बात के लिए प्रयास कर रहा है कि संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल सके तांकि मधेशियों की मांगों को पूरी किया जा सके। सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में आठ अन्य छोटी लेफ्ट पार्टियों सहित सीपीएन-एमएल और नेपाल वर्कर्स तथा पीसेंट पार्टी का समर्थन भी प्राप्त है।उल्लेखनीय है कि पिछले सितंबर में नया संविधान अपनाया गया था। इसके बाद से ही नेपाल राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। उसी समय से इसके खिलाफ मधेशी आंदोलनरत हैं। नेपाल सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि किसी भी कीमत पर संविधान संशोधन विधेयक वापस नहीं लिया जाएगा, बल्कि इसे लागू करने के लिए जल्द ही स्थानीय निकायों के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button