मनोरंजन

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में अभिनेत्री कल्कि के साथ छेड़छाड़

l_kalki-1462593418दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 63 वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल उन्हें अपनी फिल्म मार्गरिटा विद अस्ट्रॉ में बेहतरीन अभिनय के लिए ज्यू्री अवॉर्ड दिया गया। 

कल्कि के चेहरे पर इस अवॉर्ड को पाने की खुशी साफ नजर आ रही थी लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अभिनेत्री के चेहरे की मुस्कान उदासी में बदल गई। गौरतलब है समारोह में अभिताभ बच्चन और कंगना रनौत को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।

 समारोह खत्म होने के बाद कल्कि जब अपनी कार की तरफ जाने लगी तो अचानक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें भीड़ में अकेला छोड़ बिग बी और कंगना की सुरक्षा में लग गए। जब तक कल्कि को कुछ समझ आता वह भीड़ से घिर चुकी थी। एक अग्रेंजी वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार इस दौरान कल्कि से भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। बता दें कल्कि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म वेटिंग में बिजी है।

 

Related Articles

Back to top button