जीवनशैली

नैचरल मेकअप

आजकल बोहेमियन लुक काफी चलन में है। इस मौसम में मोहक लगने के लिए आप इस लुक को आसानी से अपना सकती हैं। यहां लैक्मे स्टूडियो की मेकअप आर्टिस्ट सुषमा खान बता रही हैं इस मेकअप के खास तरीके।

चेहरा

1. बेदाग और चमकदार बेस के लिए अपनी त्वचा की रंगत के मुताबिक शेड चुनें और चेहरा साफकरने के बाद बेस को अच्छी तरह ब्लेंड करें।

2. रोज शेड वाले ब्लश से आंखों को हाइलाइट करें। उसके बाद भौंहों से बाहर की तरफ लाते हुए गालों के उभार वाले स्थान पर (चीक बोंस) पर लगाएं। इससे आपके गाल चमकदार नजर आएंगे।

3. गाल पर फूल बनाने के लिए मजेंटा शेड में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एप्लीकेटर या बारीक ब्रश की सहायता से गालों के ऊपरी भाग (चीक बोंस) पर फूल बनाएं।

4.गालों के उभार वाले स्थान (चीक बोन) के नीचे एक शेड गहरा ब्लश लगाएं ताकि आपका चेहरा शार्प नजर आए। माथे, नाक और ठोढ़ी पर चमक लाने के लिए न्यूड बेज या पीच शेड का प्रयोग करें।

आंखें

ऊपरी और निचली पलकों को ब्लैक सैटिन काजल से उभारें। यह प्रोडक्ट बाजार में आसानी से उपलब्ध है। मिनिमल लुक के लिए आंखों का मेकअप हलका रखें। मस्कारा के 3-4 कोट लगाएं। ताकि आपकी बरौनियां (आइलैशेज) बेहद आकर्षक नजर आएं।

होंठ

प्राकृतिक रखें। सैटिन किस्ड लुक देने के लिए बाजार में उपलब्ध सैटिन लिप कलर का कोट लगाएं। उसके बाद अतिरिक्त चमक देने के लिए शियर सैटिन ग्लॉस लगाएं।

बाल

बालों पर हेयर जेल लगाकर साफव चिकनी ऊंची पोनी बनाएं। फ्लॉवर पैटर्न वाला मुलायम रफल या खूबसूरत हेड बैंड लगाएं।

 

Related Articles

Back to top button