टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

नोटबंदी: IT को शक, इस बड़े नेता ने जमा किए 264 करोड़ रुपए

नोटबंदी के बाद तमिलनाडु के एक नेता द्वारा 264 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभागकी नजर है। विभाग को शक है कि नेता ने नोटबंदी के 8 नवंबर के ऐलान से 30 दिसंबर के बीच ही यह रकम सिंगल ट्रांजेक्शन के रूप में की है। 
यही नहीं विभाग को यह भी पता चला है कि तमिलनाडु में इस दौरान 240 करोड़ रुपए बैंक में जमा हुए, लेकिन यह रकम जिन 441 खाताधारकों से जुड़ी थी उनका बैंकों के पास कोई स्पष्ट विवरण नहीं है। विभाग ने 27,739 खाताधारकों को संदिग्ध हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए नोटिस भी भेजे हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘जांच के दौरान सामने आया कि किसी एक शख्स ने 246 करोड़ रुपए बैंक खाते में जमा करवाए जो कि नोटबंदी के दौरान जमा की गई बड़ी रकम में शामिल है।’

राम रहीम कोलकाता में कर रहा था नेक्स्ट फिल्म की प्लानिंग

बता दें कि नोटबंदी की घोषणा के बाद आईटी विभाग की ओर से बैंक खातों की यह दूसरे दौर की स्कैनिंग है।

 
 

Related Articles

Back to top button