स्पोर्ट्स

नौसेना की खिताबी उड़ान

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
hockey-sticks-llनई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने वेद प्रकाश के 2 बेहतरीन गोलों की बदौलत वायु सेना को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 4-1 से पराजित कर नौंवे महाराजा रणजीत सिंह हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यहां शिवाजी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में नौसेना की टीम पूरी तरह छाई रही और उसने वायु सेना को कोई मौका नहीं दिया। विजेता नौसेना को डेढ़ लाख रूपए की पुरस्कार राशि मिली जबकि वायु सेना को 1 लाख रूपए की पुरस्कार राशि दी गई। सुमन किंडो ने 16वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल नौसेना को बढ़त दिलाई। वेद प्रकाश ने 32वें मिनट में मैदानी गोल दागते हुए नौसेना को आधे समय तक 2-0 से आगे रखा। दूसरा हाफ शुरू होते ही राणा प्रताप ने 36वें मिनट में स्कोर 3-0 कर दिया। वेद प्रकाश ने 51वें मिनट में अपना दूसरा और नौसेना का चौथा गोल दाग दिया। 4 गोल से पिछडऩे के बाद वायु सेना का संघर्ष दम तोड़ गया। वायु सेना के कप्तान लवप्रीत ने अपनी टीम का एकमात्र गोल 53वें मिनट में किया। मैच 4-1 से नौसेना के पक्ष में समाप्त हुआ। पूरे मैच में नौसेना के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया और पूरे मैच के दौरान वायु सेना पर छाए रहे।

Related Articles

Back to top button