मनोरंजन

‘न्यूटन’ ने दिलाया राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का ‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड’

अपने दमदार एक्टिंग की वजह से सभी जगह तारीफें बटोरने वाले राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक करके उनके पास ढेरों फिल्मों की लाइन लगी है. अभी हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था. अब उन्हें ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में हुए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

'न्यूटन' ने दिलाया राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का 'एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड'

बता दें कि फिल्म ‘न्यूटन’ में राजकुमार राव ने न्यूटन का किरदार निभाया था. जो नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव करवाने जाता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं. फ़िलहाल ये फिल्म क्रिटिक को भी काफी पसंद आई थी.  पुरस्कार मिलने के बाद राजकुमार ने कहा, राजकुमार ने अपना यह पुरस्कार अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा- हम सब अच्छा काम करते रहें और ऐसे ही शानदार कहानियां बनाते रहें. यह पुरस्कार सिनेमा के नाम है.’

View image on Twitter

View image on Twitter
 
Asia Pacific Screen Awards@APScreenAwards
 

“Let’s keep doing this beautiful work, let’s keep making these wonderful stories. Here’s to cinema!” – @RajkummarRaothanked his late mother for blessing @NewtonTheFilm in his acceptance speech #APSA2017

इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है.

Related Articles

Back to top button