ज्ञान भंडार
पंचायत चुनाव में लगाए जाएंगे सभी विभागों के कर्मचारी, डाटा अपलोड करने के निर्देश
रांची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में केंद्र सरकार के कार्यालय, निकाय, प्रतिष्ठान के भी कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रांची ने राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड के आदेश पर केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों के प्रधानों को पत्र जारी किया है।
डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश
इसमें कहा गया है कि आयोग के निर्देश पर सभी कर्मियों का (शत प्रतिशत) डाटा वेबसाइट www.panchayatelectionranchi.in पर अपलोड करना है। ताकि इन सभी कर्मियों को पंचायत चुनाव में लगाया जा सके।
चार चरणों में होना है चुनाव
बताते चलें कि अभी तक केंद्र सरकार के कार्यालयों ने पंचायत चुनाव के लिए अपने कर्मियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। जबकि पंचायत चुनाव में काफी संख्या में कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी। पंचायत चुनाव चार चरणों में झारखंड में होना है।