उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचायत चुनाव से पूर्व अपराध मुक्त होंगी ग्राम सभाएं

upp2कन्नौज, : पंचायत चुनाव नजदीक आते ही पुलिस महकमे ने ग्राम सभाओं की निगरानी शुरु कर दी है। चुनाव से पूर्ण पुलिस ने ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब व असलाह फैक्ट्रियों को नष्ट करने के लिए पुलिस ने युद्धस्तर से कवायद शुरु कर दी है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष शाक्य ने सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को माह के अंत तक अभियान चलाकर अवैध शराब व असलहा फैक्ट्रियों को चिन्हित कर उनके संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के चलते सभी थानों में चुनाव कार्यों की समीक्षा बैठक जाएगी। इसमें क्षेत्राधिकारी सभी हल्का प्रभारी व बीट सिपाहियों के कार्यों की समीक्षा करने के साथ अभियान के दौरान की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर चुनाव सेल को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button