राज्यराष्ट्रीय

पंजाब की गैंग ने फ्लिपकार्ट को लगाया लाखों का चूना

phpThumb_generated_thumbnail (24)दस्तक टाइम्स एजेंसी/मनसा-पंजाब की मनसा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है इन पर आरोप है कि इन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को लाखों का चूना लगाया है। आप को बता दें कि फ्लिपकार्ट देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है।

कैसे लूटा लाखों का माल?

इस गैंग में शामिल 6 लोग पहले फ्लिपकार्ट से इलेक्ट्रॉनिक सामान आर्डर करते थे फिर इन सामानों के ओरिजनल कलपुर्जे निकाल लेते थे।

उसके बाद फ्लिपकार्ट में शिकायत दर्ज कराते थे ऑर्डर किए हुए सामान में खराबी है इसके बाद सामान फ्लिपकार्ट को वापस कर देते थे। इसके बाद कंपनी इनका पैसा वापस कर देती थी।

कैसे बनाते थे योजना?

गैंग के सभी सदस्य फेक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करते थे। साथ अनके फोन और सिम कार्ड भी फर्जी आईडी पर जारी किए हुए थे। इनका इस्तेमाल करके यह गैंग फ्लिपकार्ट पर अपना ऑर्डर प्लेस करती थी।

कैसे पकड़ी गई गैंग?

दो महीने तक ऐसी शिकायतें मिलते रहने के बाद कंपनी ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

इसके बाद पुलिस छापेमारी की जिसमें आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, लेपटॉप और 17 लाख कैश बरामद किया है। एसपी विनोद ने बताया कि कंपनी के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button