नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में यात्री बस और पुलिस थाने में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे आतंकियों ने हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले कहा जा रहा था कि 4 आतंकी हो सकते हैं लेकिन अब आतंकियों की तादाद 10 से 15 बताई जा रही है। आतंकियों ने पहले यात्री बस पर हमला किया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुसकर फायरिंग की। हमले में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आतंकियों ने दो कैदियों को भी मार डाला और 3 नागरिकों की भी मौत हो गई। जबकि घायलों की सख्या भी बढ़ने की अशंका है। संदिग्ध आतंकियों के इस हमले में जिस बस पर फायरिंग की गई, वो गुरदासपुर से जम्मू की तरफ जा रही थी। दीनापुर पुलिस थाने में हमलावरों और पुलिस के बीच फिलहाल फायरिंग जारी है। सेना मौके पर पहुंच गई है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर मारुति कार से आए थे, हालांकि हमलावरों के आतंकी होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच बम मिलने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि कर दी है। वहीं सीमा पर भी सेना ने अलर्ट जारी कर दिेया है। NSG को अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब के गुरदासपुर में यात्री बस और पुलिस थाने में फायरिंग के बाद अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच बम मिलने की खबर है। वहीं अमृतसर से जम्मू रेल रूट को बंद कर दिया गया है।