टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पंजाब रोडवेज के तीन हजार बस कर्मचारी हड़ताल पर, बसों का संचालन ठप

जालंधर : पंजाब रोडवेज तथा पनबस के 3 हजार कर्मी आज हड़ताल पर हैं। बसें न चलने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड से पंजाब रोडवेज तथा कोई बस नहीं चल रही है। पंजाब के 18 डिपो के करीब तीन हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। पंजाब गवर्नमेन्ट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की हड़ताल आज रात तक प्रभावी रहेगी। यूनियन ने ऐलान किया है कि इस दौरान रोडवेज की एक भी बस नहीं चलेगी। कर्मचारियों ने मांग की है कि पनबसों में काम करने वाले लगभग 4400 के करीब कर्मी पंजाब सरकार की विरोधी नीतियों का सामना कर रहे हैं। कम वेतन में उनसे काम लिया जा रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें नियमित किया जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार काम के अनुसार वेतन दिया जाए। यूनियन के प्रदेश महासचिव जगदीश चहल ने बताया कि 21 मई को परिवहन मंत्री ने यूनियन के नेताओं को भरोसा दिया था कि रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवरों का मानदेय चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन में ठेके पर काम कर रहे कंडक्टर व ड्राइवरों के बराबर किया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब में ठेके पर काम करने वाले लगभग 2400 ड्राइवरों को 10,000 व कंडक्टर को 8-9 हजार रुपए महीना मिलता है, जबकि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन में ठेके पर काम करने वाले ड्राइवर को 18,000 व कंडक्टर को 16,000 रुपए महीना मानदेय दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button