राष्ट्रीय
पंज प्यारों का एलान, SGPC को हटाने का अधिकार नहीं


पांच प्यारों ने कहा कि उन्होंने जो भी गुरमता जारी किए हैं वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के हजूरी में सिख कौम की धार्मिक मर्यादा और उसूलों के अनुसार ही जारी किए हैं। उन्होंने ने कहा कि हमने सभी काम मर्यादा के अनुसार किया है।
ऐसे में एसजीपीसी के पास उन्हें पद से हटाने का अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि बीते एक जनवरी को एसजीपीसी की अंतरिम कमेटी ने पांचों में से चार प्यारों को उनके पदों से हटा दिया था। जबकि एक 31 दिसंबर को पद से सेवामुक्त हो गए थे।