उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मुस्लिम लीग ‘वायरस’ से कांग्रेस भी हो चुका संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग पर ‘वायरस’ होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गये तो क्या होगा? योगी ने एक ट्वीट में कहा मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वह बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गये तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश में फैल जाएगा।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1114023042399662080

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में भी कहा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिलकर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया। आज फिर वही खतरा मंडरा रहा है। हरे झण्डे फिर लहर रहे हैं। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये। मालूम हो कि योगी ने गुरुवार को बिजनौर में आयोजित जनसभा में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से मुस्लिम लीग के साथ मिलकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं और सभी जानते हैं कि देश के बंटवारे में मुस्लिम लीग की क्या भूमिका था।

Related Articles

Back to top button