पकौड़ेवाले के बाद अब चाटवाले के पास मिली इतनी बड़ी रकम, जानकर उड़ गए होश
इनकम टैक्स विभाग ने पटियाला में रिंकू चाट नाम दुकान पर रेड करके दस्तावेजों की चेकिंग की। जिसके बाद दुकान के मालिक 1.2 करोड़ की राशि विभाग को सरेंडर कर दी। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से पटियाला में रिंकू चाट नाम की दुकान में छापामारी की गई। इस दौरान दुकान के दस्तावेजों की चेकिंग की गई।
विभाग के पास सूचना भी थी कि दुकान का मालिक रिटर्न नहीं भरता है, जिसके बाद जांच के लिए विभाग के अधिकारियों ने एक टीम बनाकर पहले यह पता लगाया कि दुकान पर चाट खाने के लिए रोजाना कितने लोग आते हैं। यह भी हिसाब लगाया गया कि एक दिन में चाट वाला कितनी सेल करता है और उसका अंदाजन नेट प्राफिट क्या होगा।
विभाग को जांच दौरान यह भी पता लगा है कि चाट वाला रियल एस्टेट में पैसा इनवेस्ट कर रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दुकानदार का सरहंद रोड पर दफ्तर भी है। जहां वह विवाह पार्टियों के लिए बुकिंग करता है। अब इस मामले के सामने आने के बाद विभाग के निशाने पर कई चाट वाले हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं। ऐसे चाट वालों की विभाग अब लिस्ट तैयार कर रहा है और जल्द ही सख्त कार्रवाई करने वाला है।