फीचर्डराष्ट्रीय

पटना में द टेलीग्राफ के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा, साथी को अगवा कर छोड़ा

एजेंसी/ bihar2पटना। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के नए-नए उदाहरण देखने मिल रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि हाल ही में हुई एक पत्रकार की हत्या के बाद अब  एक मीडियाकर्मी  पर हमला किया गया है। मीडियाकर्मी को जमकर पीटा गया है जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया है। घटना पटना के बेली रोड की है जहां द टेलीग्राफ के डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह को शुक्रवार देर रात गाड़ी ओवरटेक कर रोका गया और जमकर पिटाई की गई।

यह घटना तब हुयी जब राकेश 2 बजे रात में अपना काम खत्म कर घर वापस जा रहे थे तभी बिना नंबर की गाड़ी पर सवार पांच लोगो ने पहले उनकी गाड़ी रोकी फिर उनसे मारपीट कर छोड़ दिया और उनके साथ में मौजूद सुबोध कुमार सिंह को अगवा कर साथ लेते गए। अपराधियो ने उन्हें घंटे भर शहर में घुमाया और मारपीट कर छोड़ दिया।

बता दें कि इससे पहले सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों नें गोली मार कर हत्या कर दी थी वहीं कई अन्य जगहों से भी पत्रकारों को डराने-धमकाने के मामले सामने आए हैं। इस हमले के बाद से एक बार फिर से बिहार के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button