टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पठानकोट अटैक: NIA ने जारी की 4 आतंकियों की फोटो, पहचान करने में मांगी मदद

एजेन्सी/  phpThumb_generated_thumbnail (7)2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले में जांच कर रही सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने चार आतंकियों की फोटो जारी की है। साथ ही एजेंसी ने लोगों से इनकी पहचान करने में मदद मांगी है। बता दें कि 27 मार्च को पाकिस्तानी जांच दल (एसआईटी) इस संबंध में जांच के लिए भारत आ रही है। 
 
एनआईए की विज्ञप्ति में चार मारे गए आतंकवादियों का हुलिया दिया गया है। साथ ही उनकी ऊंचाई का भी ब्योरा दिया गया है। आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने कहा है कि आतंकवादियों में से एक के दोनों पांव में अंगूठा नहीं था।
 
‘डिंडा फारवर्ड’ सीमा चौकी से भारत में घुसे थे आतंकी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक नए तथ्य का पता लगाया है कि गत 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमलावर बामियाल सीमा से नहीं, बल्कि ‘डिंडा फारवर्ड’ सीमा चौकी से भारत में घुसे थे। सूत्रों के अनुसार दो माह की लम्बी जांच के बाद एनआईए ने आतंककारियों के घुसने के नए मार्ग का पता लगाया है। 
 

Related Articles

Back to top button