अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

पठानकोट हमले को ले कर ओबामा ने दिया बड़ा बयान

obamaएजेंसी/ वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर से साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वो पठानकोट हमले के दोषियों को सजा दे। मंगलवार को ओबामा ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और दाउद कंपनी जैसे संगठनों से आतंकी खतरे के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया।

व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया कि ओबामा और मोदी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में खड़ा करने की पाकिस्तान से अपील की है।

संयुक्त बयान में कहा गया कि मोदी और ओबामा ने आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा मानते हुए पेरिस हमले, ब्रसेल्स अटैक और काबुल तक की घटनाओं की निंदा की। अमेरिका पहुंचे मोदी ने ओबामा से मुालाकात की। इस दौरान आतंकवाद के अलावा द्विपक्षीय संबंध सुधारने, एनएसजी सदस्यता जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button