ज्ञान भंडार

पत्थर पटक-पटक कर ऐसा मारा कि चली गई जान नशे में बिना बात बने जान के दुश्मन

murder-in-bharatpur_1482भरतपुर। दारू का नशा किस-किस हद तक पहुंच जाता है, इसकी बानगी बुधवार को यहां देखने को मिली। एक दारू-बाज ने दूसरे का खून कर दिया। खून की कोई वजह नहीं, कोई पैसा, जमीन या जायदाद नहीं। दारू पीते-पीते मामूली बात पर कहासुनी, फिर झगड़ा, फिर दुश्मनी का माहौल और हत्या। क्या है पूरा मामला…
– भरतपुर के कुबेर गेट थाना के पास ही किशन का बाड़ा में एक डेड बॉडी मिली।
– पुलिस काे मौके पर बुलाया गया, तफ्तीश में सामने आया कि जिसकी हत्या की गई है, उसने जमकर दारू पी थी।
– देर रात यह 35 साल का रिक्शा चालक दीपक उर्फ बीरपाल उर्फ इकबाल पुत्र तारा यहां अपने साथियों के साथ दाऊ पी रहा था।
– यह नदिया मोहल्ला निवासी था।
– जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां डेड बॉडी के अलावा दारू की बोतलें, नमकीन व अन्य सामग्री पड़ी थी।
– डीएसपी एवी रत्नू का कहना है कि पुलिस को इस बात का शक है कि इसके साथ इसके साथी दारू पी रहे थे और उनमें से किसी बात को लेकर इसकी हत्या कर दी।
 
सिर को पत्थरों से मार-मार कर किया घायल

 

– पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में बताया है कि इसके साथी ने दीपक पर पत्थरों से बार-बार वार किया है।
– यही कारण है कि उसके सिर में गहरी चोट है।
– इसी तरह मार-मार कर उसकी हत्या कर दी गई है।

 
दारू के कारण घर से था बेदखल

– दीपक पत्नी और बच्चों के साथ यहां किराए के मकान में रहता था।
– इसके तीनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और पत्नी घरों में कामकाज कर परिवार पालती है।
– यह घर में रोज दारू पीकर आता था, जिसके कारण अड़ोसी-पड़ोसी और मकानमालिक को भी ऐतराज था।
– आए दिन झगड़ा-फसाद की नौबत आती रहती थी।
– नशे के कारण इसका परिवार बेहद परेशान था। वह सबके साथ दुर्व्यवहार करता था। इसी कारण कुछ दिन पहले इसकी मां की भी मौत हो गई थी।
– यही कारण रहा कि दीपक काफी समय से घर से निकाल दिया गया था और वह यहां-वहां अपने दोस्तों के साथ रहता था। घर नहीं जाता था।
– परिवार के लोगों ने बताया कि उसके नशे से सभी दुखी थे।
– पुलिस ने डेडबॉडी अपने कब्जे में लेकर यहां आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दी है।

Related Articles

Back to top button