राज्यराष्ट्रीय

पत्नी की हत्या के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी

sucideहरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पत्नी की हत्या के आरोप में बंद पति ने जिला जेल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों और जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस के अनुसार, बिलग्राम कोतवाली के हैबतपुर गांव निवासी रामचंद्र सक्सेना ने 22 अगस्त को गांव में ही पत्नी रमाकांती की सिर काटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद वह पत्नी का सिर लेकर कोतवाली बिलग्राम जा रहा था, रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और 23 अगस्त को उसे जेल भेज दिया था। तब से वह जेल की बैरक नंबर 10 में बंद था। बताया जाता है कि शनिवार को बैरक के कैदी खाना खाने के लिए निकले तो रामचंद्र भी उनके साथ बाहर आया। इसके बाद वह खाना खाने नहीं पहुंचा, बल्कि शौचालय में चला गया। वहीं पर उसने अपने गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। बंदी की जेल परिसर में आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन के लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। जब रामचंद्र के घरवालों को उसकी आत्महत्या की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जेल पहुंचे उसके परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर जेल प्रशासन की मदद से उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। छानबीन के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button