अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

पत्नी ने आलू रखने के लिए बेसमेंट बनाने को कहा, पति ने 23 साल में जमीन के नीचे बना दिया महल


येरेवन : आर्मेनिया में लेवोन अरकेल्यान नामक आदमी ने 1985 में जमीन खोदना शुरू किया और एक महल बना दिया। जमीन के नीचे बने महल को देखने के लिए विदेशों से काफी पर्यटक आते हैं। 20 साल से ज्यादा समय में लेवोन ने जमीन के अंदर सामान्य औजारों से तीन हजार वर्गफुट हिस्सा खोद लिया। लेवोन ने खुदाई का काम 1985 में शुरू किया, 2008 में हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button