ज्ञान भंडार

पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने दोस्तों साथ मिल किया ऐसा हला

lu_1477514007लुधियाना। मोगा तेजाब कांड में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जबकि चार लोगों को बरी कर दिया गया है। पति ने नर्सिंग बीएससी पास पत्नी पर तेजाब फेंका था। बरी होने वालों में पीड़िता के सास, ससुर व मामा ससुर व मामी सास हैं। कुल आठ लोगों को पुलिस ने इस मामले में आरोपी बनाया था।
 
कोर्ट के फैसले से नाराज हैं पीड़िता के पिता
– मामला तीन साल पुराना है। कोर्ट के फैसले से पीड़िता के पिता ने नाराजगी जताई है।
– बुधवार को मोगा की एडिश्नल सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया।
– कोर्ट ने पंजाब सरकार को पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे 5 लाख रुपए मुआवजा 15 दिन में देने के आदेश दिए हैं।
– साथ ही कोर्ट में रिपोर्ट करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही दोषियों को 18 लाख रुपए पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं।
– इस फैसले के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि उनका सब कुछ बिक गया।
– जबकि चार आरोपी बरी हुए हैं। उन्हें सजा के लिए वे ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे।
 
यह था पूरा मामला
– मनदीप कौर गांव दाईया कलां का 21 मार्च 2010 को हरिंदर सिंह निवासी गांव रसीन लुधियाना के साथ विवाह हुआ था।
– शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों में विवाद रहने लगा। इसी के चलते मनदीप ने मोगा में तलाक का केस दायर किया था।
– 11 जुलाई 2013 मनदीप पिता शमशेर सिंह के साथ स्कूटर से काेर्ट में आ रही थी।
– रास्ते में पति ने साथियों के साथ दोनों को रोककर मनदीप पर तेजाब डाल दिया था। इसमें पिता और पुत्री झुलस गए थे।

Related Articles

Back to top button