राष्ट्रीय

पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में शशि थरूर को नोटिस

notice tharoorनई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर हत्या मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उनके पति और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि अगले 48 घंटों में उनसे पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले उनके नौकर नारायण समेत कई लोगों से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है। घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत शशि थरूर को नोटिस जारी किया गया है। थरूर से अगले कुछ दिनों में पूछताछ की जा सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस केस के बारे में जो भी शख्स कुछ जानता है, उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि शशि थरूर से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। हो सकता है कि उनसे कल पूछताछ हो या उसके एक दिन बाद। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता आज शाम दिल्ली पहुंचने वाले हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एसआईटी की जांच इस केस में जल्द ही तार्किक परिणाम तक पहुंच जाएगी।

Related Articles

Back to top button