ज्ञान भंडार

पत्रकार की किताब में दावा- आमिर को हटाने भाजपा ने स्नैपडील पर डाला था दबाव

aamir-khan_1482887948मुंबई. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख ने स्नैपडील पर दबाव डाला था कि वे अभिनेता आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर हटा दें। पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने अपनी किताब “आई एम ए ट्राॅल” में आईटी टीम की पूर्व कार्यकर्ता के हवाले से यह दावा किया है। मामला पिछले साल नवंबर में आमिर के असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद का है।
– भाजपा आईटी की टीम से जुड़ी कार्यकर्ता साध्वी खोसला के हवाले से किताब में बताया है कि आईटी सेल ने आमिर को हटवाने के लिए मुहिम छेड़ दी 
– उन्होंने सेल के प्रमुख अरविंद गुप्ता के व्हाट्सएप मैसेज भी शेयर किए हैं।
– उनका कहना है कि आमिर के असहिष्णुता वाले बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था। खोसला 2015 के अंत तक आईटी सेल की टीम में थीं।
 
 
 

Related Articles

Back to top button