राज्यराष्ट्रीय

पत्रकार हत्याकांड: परिजनों को 30 लाख, दोनों बच्चों को नौकरी देगी यूपी सरकार

jagendraलखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाल में एक पत्रकार की कथित तौर पर जलाकर हत्या किये जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य तथा केंद्र सरकार को आज नोटिस जारी किये जाने के बीच मकतूल पत्रकार के पिता और बेटे ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री शाहजहांपुर में इस माह के शुरु में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के बाद मरे पत्रकार जगेन्द्र के पिता सुमेर सिंह तथा बेटे से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये की मदद तथा पत्रकार के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने की घोषणा की। अखिलेश ने पत्रकार के परिजन को इंसाफ का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी।
बरेली के पुलिस महानिरीक्षक को मामले की जांच सौंपी गयी है. दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिवार की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी. प्रवक्ता के मुताबिक मुलाकात के दौरान मृतक पत्रकार के परिजन ने उनकी जमीन पर हुए कब्जे की जानकारी देते हुए इस दिक्कत के निदान का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि जमीन की पैमाइश करवाकर वास्तविक स्वामी को जमीन उपलब्ध करायी जाए। मृत पत्रकार जगेन्द्र के पिता सुमेर सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा हमारी तीन मांगें थी- आर्थिक सहायता, बच्चे की नौकरी और न्याय। मुख्यमंत्री तीनों मांगें मानी। हमें खुशी हैं कि मुख्यमंत्री ने हमारी बात मानीं।

Related Articles

Back to top button