उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

पब्लिक के स्टिंग ऑपरेशन ने डुबोयी ‘पुलिसवालों की लुटिया’, तीन ‘वसूली भाई’ सस्पेंड

sting-poeration_1475311743पब्लिक के स्टिंग ऑपरेशन ने अवैध वसूली करने वाले ‘पुलिसवालों की लुटिया’ डुबो दी है। पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस के तीन ‘वसूली भाइयों’ को आला कमान ने सस्पेंड कर दिया है। इन तीन पुलिसवालों के खिलाफ गाड़ी छुड़वाने के नाम पर वसूली करने के साथ दूसरे अवैध कार्यों में संलिप्त रहने की शिकायत साक्ष्यों के साथ आई थी। हर जगह तीनों दोषी पाये गए और अब जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं। मामला फतेहपुर जिले का है।
 
फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के पास पिछले दिनों ईमेल के जरिये वीडियो साक्ष्य के शिकायत आई थी कि कल्याणपुर थाने के दरोगा राम आसरे, कॉन्सटेबल सुखदेव और मोटर सेक्शन के राजेश कुमार गाड़ी छुड़वाने के नाम पर पब्लिक से मोटी रकम वसूलते हैं। यह सब थानाध्यक्ष की शहर पर हो रहा था। एसपी के अनुसार शिकायत की सर्विलांस जांच कराई गई तो तीनों की कारगुजारी खुलकर सामने आ गई। पूछताछ में तीनों पुलिसकर्मी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। दरोगा और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एसओ कल्याणपुर के खिलाफ जांच कमेटी गठित की गई है। अगर एसओ भी दोषी पाये गये तो उनका सस्पेंशन होना तय है।
 
 

Related Articles

Back to top button