अपराध

परिवार ने किया जानवरों से भी बदतर सलूक, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

अपने परिवार के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता लेकिन चीन में एक परिवार ने अपनी बेटी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आपका रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आगे की स्लाइड्य में जानिए आखिर क्या हुआ उसके साथ।42 साल की Xiong Simei को उसी के घरवालों ने दस साल से एक जंगल में बंद कर रखा था। वह जंगल में एक झोपड़ी में रहने को मजबूर थी जहां पर खाने-पहनने को भी कुछ ज्यादा नहीं था।

जिस झोपड़ी में वह रह रही है वहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में रहने के कारण Xiong को कई कीड़ों और सांपों ने भी काट लिया था।Xiong को इस हालत से एक 18 साल की लड़की ने निकाला है। इसके बाद से वह और उनकी सहेलियां Xiong के लिए गरम कपड़े और खाना लेकर आ रहे हैं। Xiong ने उस लड़की को बताया कि सर्दियों में वह फिर भी रह लेती हैं लेकिन गर्मियों में हालत काफी खराब हो जाती है।

Related Articles

Back to top button