पहली नवरात्र पर उमडा श्रद्धा का सैलाब
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में आज आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। विंध्यांचल, देवीपाटन, नैमिषारण्य, काशी, मथुरा, प्रयाग और अयोध्या समेत राज्य भर के देवी शक्ति स्थलों में अल सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। इस दौरान अभिषेक पूजन के साथ सारा दिन जय माता दी के नारे गुंजायमान होते रहे। इस मौके पर मंदिरों के कपाट भोर से ही खुल गए थे। कपाट खुलने से पहले ही बड़े मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंदिर में उमडी श्रद्धालुओं के सैलाब में हर उम्र के लोग नजर आए। सुबह की भीड़ में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की रही और मंदिरों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। अभिषेक और श्रृंगार के बीच माता के गगनभेदी जयकारों के साथ छोटे बडे सभी देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।